मुंबई में कोरोना के मामलों में और गिरावट, पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के करीब

Saturday, Jan 15, 2022 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट अभी भी 20 प्रतिशत के करीब बना हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कुल 10,661 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 5.8 कम हैं। कल कुल 11,317 नए मामले सामने आए थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी। इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 73,518 हो गई है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 19.54 प्रतिशत है और बेड ऑक्यूपेंसी 15.7 प्रतिशत है। इस दौरान संक्रमण के चलते 11 मरीजों की मौत भी हुई है।

Yaspal

Advertising