सुप्रीम कोर्ट में 10 जज कोरोना संक्रमित, 400 कर्मी भी पॉजिटिव

Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क:   देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संक्रमित कुल जजों की संख्‍या 10 हो गई है, इसके चलते बुधवार को तीन बेंच नहीं बैठेंगी। कोर्ट कर्मियों का पॉजेटिविटी रेट भी 30 फीसदी हुआ।
 

 मंगलवार को भी कई जज छुट्टी पर रहे। 9 दिनों में कोरोना पीड़ित जजों की संख्या डबल हुई। सूत्रों के मुताबिक 32 में से कुल 10 जज कोरोना पॉजेटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से दो जज अब ठीक होकर वापस लौट चुके हैं,  जबकि आठ जज अभी छुट्टी पर हैं।  9 जनवरी को संक्रमित जजों की संख्या चार थी। सूत्रों के अनुसार 400 से अधिक कोर्ट कर्मी भी कोरोना संक्रमित हैं।
 

वहीं मुंबई की बात करें तो मुंबई पुलिस में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मुंबई पुलिस के 28 और कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद विभाग में सक्रिय केस 1273 हो गए हैं। 

Anu Malhotra

Advertising