दिल्ली में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, सत्येंद्र जैन बोले- मास्क लगाना बंद न करें दिल्लीवासी

Monday, Nov 02, 2020 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना फिर रफ़्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है। त्योहारों के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच  लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.92 लाख से अधिक हो गयी वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गयी। 

 

मृतकों की संख्या हुई 6,562 
दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 5,664 नए मामले सामने आए, 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,562 हो गयी। इससे पहले शनिवार को 5,062 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे। वह किसी एक दिन का सबसे उच्च स्तर था। 

 

सत्येंद्र जैन ने लोगों को दी सावधानी बरतने की नसीहत 
वहीं इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शहरवासियों से आग्रह किया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने तक मास्क लगाना बंद न करें। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ने का एक कारण संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों का तेजी से पता लगाया जाना है। कुछ लोग मास्क लगा-लगा के आजिज़ हो गए हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि मास्क लगाना जारी रखें और इससे ऊबे नहीं। मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले- दो तीन महीने में टीका उपलब्ध होगा। तब तक, मास्क लगाना जारी रखें। समूची दिल्ली में 2900 आईसीयू बैड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। इनमें 1200 आईसीयू बैड खाली पड़े हैं। 

 

47,25,318 लोगों की हुई जांच 
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 47,25,318 परीक्षण किए गए हैं जो प्रति दस लाख आबादी पर 2.48 लाख परीक्षण है। पिछले 10 दिनों की औसत मृत्यु दर 0.83 प्रतिशत है। रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,173 रही जिनमें से 20,732 घरों में पृथकवास में हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नगर के अस्पतालों में 15,775 बेड में से 9,314 खाली हैं। वहीं शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 3,359 है।

vasudha

Advertising