भारत के लिए बुरी खबर, कोरोना ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड

Sunday, Jun 28, 2020 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जहां एक और भारत महामारी से जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश में जुटा है तो वहीं आए दिन बढ़ रहे संकट पैदा कर रहे हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 19,906 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,28,859 हो गई है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में  410 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं जिसमें 2,03,051 सक्रिय हैं। हालांकि 3,09,713 के करीब लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब भी रहे हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत मरीज और देश में महामारी से हुई कुल मौत में से 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 5,318 नये मामले सामने आये है। यह मामलों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या थी। 

वहीं  केरल में शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे अधिक, 195 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,071 हो गई। उल्लेखनीय है कि केरल में गत नौ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 100 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। 

vasudha

Advertising