वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद क्या बूस्टर डोज़ की पड़ेगी जरूरत, शोध जारी

Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन (CoWin) पर रजिस्‍ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब आपको वैक्सीन के लिए कोविन (CoWin) पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। अब कोई भी शख्स अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र (वैक्सीनेशन सेंटर) जाकर केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और अपनी वैक्सीन लगवा सकता है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि कोरोना की दोनों वैक्सीन डोज़ लेने के बाद क्या बूस्टर डोज़ की जरूरत पड़ने वाली है?

एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सिन्हा ने बताया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज़ की जरूरत है या नहीं इसको लेकर अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में शोध जारी हैं। डॉ सिन्हा ने कहा है कि भारत में लोग उनसे यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें बूस्टर डोज़ लगवानी होगी? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। उन्होंने कहा है कि अगलो दो से तीन महीनों में आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि बूस्टर डोज़ की जरूरत है या नहीं?

 

Hitesh

Advertising