कोरोना: चीन से बड़ा काम कर रहा भारत, रेल के डिब्बों में बनेंगे 3.2 लाख आइसोलेशन बेड

Thursday, Apr 02, 2020 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर 15 दिन में 1000 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया था। चीन की फुर्ती देखकर हर कोई दंग रह गया था वहीं अब भारत ने उससे भी बड़े स्तर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत ने इस महामारी से लड़ने के लिए रेलवे के कोचों को आइसोलेशन वॉर्ड में बदला जा रहा है जिससे 3.2 लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था होगी। इस काम कितना समय लगेगा इसके बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है लेकिन यह भारत का सबसे बड़ा काम होगा। रेलवे 20 हजार कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करेगा और कोचों को मिलाकर 3.2 लाख से ज्यादा बेडों की व्यवस्था की जाएगी।

रेलवे कोचों को आइसोलेशन में बदलने से पहले सशस्त्र बल मेडिकल सेवा, कई जोन के मेडिकल विभाग, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह ली गई है। रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले 5 हजार कोचों को आइसोलेशन में बदला जाएगा, जिससे 80 हजार बेड तैयार होंगे। बता दें कि इससे पहले गुजरात में सिर्फ 6 दिन में कुल 2200 बेड के हॉस्पिटल बनाए गए थे। ये हॉस्पिटल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में बने थे। वहीं ओडिशा में भी 1000 बेड वाला अस्पताल बन रहा है। यह देश का सबसे बड़ा 1000 बेड वाला अस्पताल  होगा।

Seema Sharma

Advertising