पड़ोसी देशों के साथ सहकारी भागीदारी रणनीतिक रूप से अनिवार्य: नौसेना प्रमुख

Sunday, Jul 15, 2018 - 12:35 AM (IST)

नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शनिवार को कहा कि भारत के मूल राष्ट्रीय हित अपने पड़ोस की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं और इसलिए पड़ोसी देशों के साथ सहकारी भागीदारी रणनीतिक रूप से अनिवार्य है। 

एडमिरल लांबा ने कहा कि इस दिशा में पहला बड़ा कदम एक द्वि - स्तरीय पारर्दिशता सुनिश्चित करना है जिसका परिणाम क्षेत्र में सभी हितधारकों के बीच गहरे विश्वास के रूप में आना चाहिए। उन्होंने यह बात यहां ‘ द ग्लोबल डायलाग रिव्यू ’ की ओर से आयोजित ‘ द ग्लोबल डायलाग सिक्युरिटी सम्मिट ’ में कही।  

Pardeep

Advertising