पेशी के दौरान जज और लालू के बीच हुआ संवाद, कहा- रिहा होते तो मकर संक्राति पर दही-चूड़ा खाते

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 06:08 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को चारा घोटाला के तीन मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। इस दौरान उनकी सीबीआई के विशेष जज से बातचीत हुई। 

लालू यादव ने कहा कि मकर संक्राति पर अगर वह अपने घर होते तो दही-चूड़ा खाते। इस पर जज ने कहा कि हम आपके लिए दही-चूड़ा की व्यवस्था जेल में ही कर देंगे। इस पर लालू ने कहा कि यह विभाग तो हम यादव लोगों का है अगर रिहा होते तो आपको भी खिलाते। इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भीड़ के कारण बहुत परेशानी होती है। जज ने कहा कि आप के कार्यकर्त्ता ही धक्का-मुक्की करते हैं। 
PunjabKesari
इस साल मकर संक्राति पर लालू के आवास पर सन्नाटा पसरा रहेगा। इसका एक कारण तो लालू का जेल होना और दूसरा कारण लालू की बड़ी बहन गंगोत्री का निधन होना है। मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर सभी लोग पिछले साल मनाई गई मकर संक्राति को याद करेंगे और दो दिनों तक चला दही-चूड़ा का भोज सबको याद आएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News