कर्नाटक में टीपू की जयंती पर फिर विवाद, सरकार और भाजपा आमने-सामने

Tuesday, Nov 06, 2018 - 08:32 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले साल की तरह इस साल भी टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जयंती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर अड़ी है तो दूसरी ओर जे.डी.एस.-कांग्रेस की गठबंधन सरकार भव्य तरीके से जयंती मनाने की तैयारियों में लग गई है। जयंती मनाने के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी डाली गई है जिस पर कोर्ट ने याची को 9 नवम्बर तक अपनी शिकायतें दर्ज करने का निर्देश दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर मीडिया से कहा कि पिछले 3 साल से यह आयोजन होता रहा है और इस साल भी होगा।

सिद्धरमैया के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इसकी इजाजत भी दे दी है। तैयारियों का जायजा लेने  के  लिए प्रदेश के डिप्टी सी.एम. जी. परमेश्वर ने सोमवार को डी.जी.पी., ए.डी.जी. और बेंगलूर  के  आयुक्त  के  साथ  बैठक की। दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री अनंत हेगड़े के ओ.एस.डी. ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि टीपू सुल्तान के जयंती कार्यक्रम  में मंत्रियों को शामिल न किया जाए।

Seema Sharma

Advertising