केरल के छात्रों को लेकर जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, बीफ और देशद्रोह बना है मुद्दा

Thursday, Sep 28, 2017 - 07:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केरल के कुछ छात्रों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि उन्हें कैंपस में देशद्रोही ठहराया जा रहा है और उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं बल्कि छात्रों पर आरोप है कि वे दिल्ली के जेनयू में होने वाली घटनाओं से प्रभावित हैं। एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार एबीवीपी ने 21 सितम्बर को छात्रों के एक ग्रुप को परफार्म करने से भी रोक था और आशंका जताई थी कि छात्र देश विरोधी गतिविधियां पेश कर सकते हैं पर बाद में छात्रों को परफार्म करने दिया गया। केन्द्रिय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर भी एबीवीपी के छात्रों ने कैंपस में देश विरोधी गतिविधियों की जानकारी दी थी।


केरल के छात्रों ने मुख्यमंत्री पिनारई विजयन को पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि वे केरल के छात्रों के मामले को गंभीरता से लें और इसमें हस्तक्षेप करें। जम्मू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो कैंपस हैं। एक कैंपस सैनिक कालौनी में है और दूसरा सांबा के राया में है। यह मामला राया कैंपस का है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक आइमा ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शक था कि परफार्मेंस के दौरान केरल के छात्र लाल सलाम की बात कर सकते हैं पर ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।

 

Advertising