मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा- नेता असली आतंकी हैं

Wednesday, Dec 27, 2017 - 01:51 PM (IST)

मधेपुराः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने अपना विवादित बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि नेता ज्यादा बढ़े आतंकी और नक्सली हैं क्योंकि वह नक्सिलयों को पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि नेता वर्तमान लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।

पप्पू यादव ने कहा कि नेता समाज में नफरत फैलाते हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि अगर वह बेकसूर हैं तो उन्हें कानून पर भरोसा रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई को जिसे फंसाना होता है वह फंसाती है और जिसे बचाना होता है वह बचाती है।

बता दें कि पप्पू यादव ने मगध की सियासत में अपनी जगह बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों की तरफ से नक्सल के नाम पर मारे गए लोगों के 39 परिवारों को आर्थिक सहायता दी। उन्होंने लोगों को 25-25 हजार रुपए के चैक बांटे हैं।

Advertising