कोरोना की रफ्तार पर कंट्रोल- 24 घंटे में आए 2.81 लाख नए केस...पर हर दिन मौतें 4 हजार के पार

Monday, May 17, 2021 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है। हालांकि कोरोना से हर दिन 4 हजार के करीब मौतें हो रही है। पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 2,81,386 नए केस आए हैं। वहीं एक दिन में 4106 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,49,65,463 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 2,74,390 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 35,16,997 हैं। इसी बीच राहत की खबर है कि 2,11,74,076 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन भी जारी है। अब तक  18,29,26,460 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना को मात देने वालों की संख्या और स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

Seema Sharma

Advertising