देशवासियों से अमित शाह की अपील-जब तक नहीं आता कोरोना का टीका, एहतियात बरतें

Thursday, Sep 10, 2020 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोगों से कोरोना का टीका नहीं बनने तक इस महामरी से बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय जारी रखने की अपील की। शाह ने इस महामारी को एक अभूतपूर्व चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इससे निपटने के लिए सुविचारित रणनीति के तहत काम हो रहा है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है।

 

गृह-राज्य गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और भूमिपूजन के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधन में शाह ने कहा की कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को पूरे विश्व ने मान्यता दी है। शाह ने कहा कि इस महामारी ने हालांकि गांधीनगर में विकास के कार्यों की गति को कुछ धीमा कर दिया है पर यह गुजरात या भारत को इस मामले में बहुत देर तक रोक नहीं पाएगा। ज्ञातव्य है कि शाह स्वयं कोरोना संक्रमण के बाद इससे जंग जीत चुके हैं।

Seema Sharma

Advertising