दिल्ली में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले, 24 गुना बढ़ गए कंटेनमेंट ज़ोन

Friday, Jan 14, 2022 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, इसी के साथ ही कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या भी बढ़ गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन 24 गुना बढ़ गए हैं। दिल्ली में 31 दिसंबर को 945 कंटेनमेंट ज़ोन थे जिनकी संख्या 13 जनवरी तक 24 हजार के करीब पहुंच गई है।

आपको बता दें कि किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन तब घोषित किया जाता है जब वहां 3 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिलते हैं। दिल्ली में तो कई कंटेनमेंट ज़ोन हैं जहां संक्रमितो की संख्या 3 से कहीं ज्यादा है।  

Hitesh

Advertising