कश्मीरी महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 10:46 PM (IST)

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर की एक महिला ने धड़ से जुड़े बच्चों को जन्म दिया । बता दें कि बच्चें के चार हाथ और चार पैर थे, लेकिन उनके कई अंग एक ही थी। हालांकि जन्म के कुछ ही समय बाद बच्चों की मौत हो गई।


मामला श्रीनगर के लालदेद अस्पताल का है, जहां हंदवाड़ा की एक महिला तस्लीमा ने धड़ से जुड़े बच्चों को जन्म दिया। तस्लीमा का इससे पहले कई बार गर्भपात हो चुका है। इस बार उसे स्वस्थ बच्चे की उम्मीद थी तो इस बार धड़ से जुड़े बच्चे पैदा हो गए। वहीं बच्चे को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रहे।


वहीं इस मामले पर अस्पताल की गायनेकॉलोजिस्ट ने बताया कि ऐसा दुर्लभ मामला करीब 2 लाख में से एक होता है। वहीं ऐसे बच्चों के जीवित रहने की दर भी बहुत कम है।
अधिकतर देखा गया है कि धड़ से जुड़ी हुई लड़कियां तो फिर भी कुछ समय तक जीवित रहती हैं, वहीं लडक़ों की जीवित रहने की दर बहुत कम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News