याकूब के लिए दया के अनुरोध वाला महाराष्ट्र के मंत्री का पुराना पत्र वायरल

Wednesday, Jan 01, 2020 - 11:52 AM (IST)

मुम्बई: कांग्रेस नेता असलम शेख को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के एक दिन बाद 1993 के मुम्बई सिलसिलेवार बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन के लिए दया का अनुरोध करने वाला उनका एक पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शेख ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि चूंकि भगवा दल राज्य की सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख सका इसलिए वह विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहा है। 

मंत्री असलम शेख ने कहा, ‘‘जिन्होंने नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया वे मेरे खिलाफ (आतंकवाद पर नरम रुख रखने का) आरोप लगा रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की। वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं वह ब्रिटिश तक नहीं कर सके।’’ जुलाई, 2015 में शेख ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर मेमन के लिए दया का अनुरोध किया था। बहरहाल मेमन की दया याचिका को खारिज कर दिया गया था और मेमन को 30 जुलाई, 2015 को नागपुर की एक जेल में फांसी दे दी गई थी। 
 

Anil dev

Advertising