कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फडणवीस को दिखाए काले झंडे

Saturday, May 13, 2017 - 05:30 PM (IST)

उस्मानाबाद: युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए। फडणवीस मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद में जलयुक्त शिविर योजना और जिले में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। जलयुक्त शिविर योजना राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी जल संरक्षण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री जब परडी गांव पहुंचे तो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे के बयान के विरोध में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए।

दानवे ने इस हफ्ते की शुरूआत में कथित तौर पर कहा था कि फडणवीस नीत सरकार ने कृषि संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए और खासकर तुअर दाल की खरीदारी को लेकर कई उपाय किए गए लेकिन किसान अब भी रो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आक्रामक रूप देखकर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

Advertising