चिदंबरम के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्त्ता, नाराज होकर चले गए पूर्व वित्त मंत्री

Monday, Aug 06, 2018 - 08:19 AM (IST)

पुदुकोत्तई (तमिलनाडु): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम यहां विधानसभा क्षेत्र-स्तरीय पार्टी बैठक को बीच में ही छोड़कर उस समय उठकर चले गए जब बैठक के आयोजन की पूर्व सूचना को लेकर कार्यकर्ताओं में आपस में ही झड़प हो गई। सूत्रों ने बताया कि यहां अलानगुडी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सलाह मशविरा बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिदंबरम बैठक खत्म करके चले गए क्योंकि नाराज कार्यकर्त्ताओं को शांत करने का उनका प्रयास नाकाम रहा।

यह बैठक अगले वर्ष आम चुनावों की तैयारियों और पार्टी के कामकाज पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। इससे पहले संकट तब खड़ा हुआ जब कार्यकर्त्ताओं के एक गुट ने शिकायत की कि उन्हें बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई और आरोप लगाया कि स्थानीय इकाई द्वारा उनका बहिष्कार किया जा रहा है। गरमागरम बहस के बाद उनमें हाथापाई शुरू हो गई। 

Seema Sharma

Advertising