कांग्रेस 9 अप्रैल को करेगी राष्ट्रव्यापी उपवास, भारत बंद के दौरान हुई हिंसा का करेगी विरोध

Friday, Apr 06, 2018 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नौ अप्रैल को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी उपवास करेगी। इस उपवास के जरिए कांग्रेस देश में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने की बात कर रही है। भारत बंद की हिंसा के विरोध में यह उपवास रखा जाएगा। 


बता दें कि 2 अप्रैल को एससी/एसटी मामले में भारत बंद के दौरान करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब हम पहले ही घोषणा कर चुके थे कि केंद्र सरकार इस पर पुर्नविचार याचिका दायर करेगी तो कांग्रेस पार्टी और बाकी विपक्षी दलों ने क्यों भारत बंद का समर्थन किया।

अमित शाह ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत का जिम्मेदार विपक्ष को बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को कभी खत्म नहीं करेगी और न किसी को करने देगी। 

 

Yaspal

Advertising