भविष्य निधि से निकासी पर अंकुश लगाना चाहती है मोदी सरकार: कांग्रेस

Tuesday, Jun 19, 2018 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने आज दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती करने के बाद अब भविष्य निधि से निकासी पर अंकुश लगाने की तैयारी में है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भविष्य निधि पर ब्याज दर कम करने के बाद मोदी सरकार अब निकासी की सीमा पर अंकुश लगाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी के लिए ‘जीत’ होगी और हर कर्मचारी के लिए ‘हार’ होगी।


सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी के लिए ‘जीत’ का मतलब है कि नौकरियों के आंकड़े में बढ़ोतरी दिखाना है जो ‘एक और जुमला’ होगा। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी के लिए ‘हार’ का मतलब यह होगा कि ईमानदार करदाताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा में कटौती की जाएगी। कांग्रेस नेता ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है उसके मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ‘सामाजिक सुरक्षा कवर’ की शुरुआत करने की तैयारी में है और इसके तहत नौकरी जाने की स्थिति में भी कोई कर्मचारी अपनी भविष्य निधि से पैसा आंशिक तौर पर निकाल पाएगा। 

 

vasudha

Advertising