गुजरात कैबिनेट मंत्री बोले, 1947 में मोदी को पीएम बनाना चाहती थी कांग्रेस

Thursday, Oct 26, 2017 - 03:23 PM (IST)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कई बार भाजपा के नेता ही कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि पार्टी में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है। कुछ ऐसा ही कह गए  गुजरात के कैबिनेट मंत्री। राज्य के कृषि मंत्री बाबू बोखरिया पोरबंदर में पार्टी के ही एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में बोखरिया ने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ तो ज्यादातर कांग्रेसी चाहते थे कि नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बनें।

ऐसे में वे अपनी ही बात पर झेंप गए क्योंकि नरेंद्र मोदी का जन्म ही 17 सितंबर 1950 को हुआ था यानी आजादी मिलने के पूरे तीन साल एक महीने और दो दिन बाद। दरअसल बोखरिया कहना चाहते थे कि कांग्रेसी सरदार पटेल को प्रधानमंत्री देखना चाहते थे लेकिन गलती से उनके मुंह से नरेंद्र मोदी का नाम निकल गया। उल्लेखनीय है कि गुजरात की तारीखों का ऐलान हो चुका और इस बार कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का इन दिनों मोदी और भाजपा पर काफी आक्रमक रवैया देखने को मिल रहा है।

Advertising