गोरक्षा कानून के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस MLC ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाय

Tuesday, Dec 15, 2020 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को गोरक्षा कानून पर कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता स्पीकर की कुर्सी तक पहुंच गए और काफी हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। बता दें कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में गौहत्या विरोधी बिल पास किया। कर्नाटक गौहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से पारित हुए विधेयक में राज्य में गायों की हत्या, तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

इसी के साथ गायों की हत्या करने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान है। बुधवार को पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने इस विधेयक को जैसे ही पेश किया, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक सदन के बीच में आ गए और काफी हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यवसाय सलाहकार समिति की बैठक में बिल पर चर्चा नहीं की गई।

Seema Sharma

Advertising