आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान कम होने पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन'' का संकेत है?

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में कमी किए जाने को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन' का संकेत है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के आठवें दिन आरबीआई ने वृद्धि दर को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है।

मुद्रास्फीति अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया है। क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन' का संकेत है?'' रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी अड़चनों की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है।
 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में ‘बाहरी' घटनाक्रमों की वजह से घरेलू वृद्धि के नीचे जाने और मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम पैदा हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News