स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे बढऩे पर कांग्रेस का कटाक्ष: जुमले बने ‘अच्छे दिन’

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा रखे जाने वाले धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी पर आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अच्छे दिन जुमले बन गए।’  पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ मोदी जी, भारत का रुपया तो कमजोर होकर एक डॉलर के मुकाबले 69.10 हो गया। वादा था - एक डॉलर 40 रुपए करने का। ’’ 
 

सुरजेवाला ने कसा मोदी सरकार पर तंज
उन्होंने कहा, ‘‘स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपए हुआ। वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपए वापस लाने का।’’  सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जुमले बने Þअच्छे दिन, कहां गए वो सच्चे दिन?’’ स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया।      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News