AAP के समर्थन में आईं कांग्रेस, सपा, एनसीपी, शिवसेना, संजय सिंह बोले- राज्यसभा में करेंगे बिल का विरोध

Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सभी विपक्षी दलों से संपर्क करके दिल्ली में ‘सरकार' का मतलब ‘उपराज्यपाल' से होने की बात करने वाले विधेयक का राज्यसभा में विरोध करने का अनुरोध किया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि राज्यसभा में अगर 'नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली' संशोधन बिल 2021 आएगा तो सभी विपक्षी दल मिलकर इसका विरोध करेंगे। सारे राजनीतिक दल कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिव सेना, डीएमके इस बिल के खिलाफ है।

गौरतलब है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को लोकसभा ने कांग्रेस और आप के कड़े विरोध के बीच पारित कर दिया। इन दोनों दलों ने कहा कि यह कानून ‘असंवैधानिक' है। विधेयक में दिल्ली सरकार के लिए कोई भी कार्यकारी कदम उठाने से पहले उपराज्यपाल की राय लेना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में आप सत्तासीन है।

Yaspal

Advertising