गोवा सरकार किसी भी स्थिति से निपटने में असमर्थ: कांग्रेस

Saturday, Apr 14, 2018 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा पुलिस पर राज्य के पश्चिमी तट पर संभावित आतंकवादी हमले के बाबत भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ओर से जारी अलर्ट की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि गृह विभाग का प्रभार संभालने वाले मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के मेडिकल इलाज के सिलसिले में अमेरिका में होने के कारण इस विभाग को संभालने वाला कोई नहीं है।  

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरीश चोडनकर ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने पिछले हफ्ते आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था जिसे सभी एजेंसियों को भेजा गया था। महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे सभी राज्यों ने आतंकवादी हमले रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए लेकिन गोवा पूरी तरह शिथिल रहा। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि गृह विभाग की अध्यक्षता करने वाले मंत्री के नहीं होने के कारण यह विभाग दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने के दौरान हम यह सोचकर चुप थे कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण बाहर गए हैं लेकिन अब हालत गंभीर होती जा रही है और राज्य की पुलिस आतंकवादी हमलों से जुड़े अलर्ट की भी अनदेखी कर रही है।

vasudha

Advertising