ईडी की कार्रवाई के बाद आगबबूला हुई कांग्रेस, कहा- दिल्ली पुलिस ने सोनिया-राहुल के आवास को घेरा, हम चुप नहीं बैठेंगे

Wednesday, Aug 03, 2022 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड ऑफिस में यंग इंडिया प्रा. लि. के दफ्तर को सील कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। रमेश ने ट्वीट किया, दिल्ली पुलिस ने हमारे ऑफिस और कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति के घरों को घेर लिया है। यह प्रतिशोध की राजनीति का सबसे खराब रूप है। हम चुप नहीं होंगे! हम मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे!


कांग्रेस दफ्तर पर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश, पवन खेड़ा कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुके हैं। इनके अलावा दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस ऑफिस पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

 

Yaspal

Advertising