हम अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस में दुश्मनी की भावना नहीं, चुनाव से पहले बोले- शशि थरूर
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से पहले उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं, हमारी पार्टी में दुश्मनी की भावना नहीं है. खरगे साहब मेरे वरिष्ठ नेता हैं और मैंने उनके साथ मिलकर काम किया है. चुनाव दो सहयोगियों के बारे में है जो यह देख रहे हैं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कैसे काम किया जाए।
वहीं बता दें कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके लिए 36 पोलिंग स्टेशन और 67 बूथ होंगे तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा। किसने किसको वोट किया, इसका किसी को पता नहीं चल सकेगा। मतदाता की पहचान का पता न चले, इसलिए मतपत्र पर कोई नंबर भी नहीं डाला गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान 17 अक्तूबर को होना है। चुनाव मैदान में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर आमने-सामने हैं। दोनों अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मंदिर जा रहे 2 लोगों पर भालू ने किया हमला, गांव के लोगों ने माैके पर पहुंचकर बचाई जान

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम