Telangana Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस का चुनावी वादा, जनता को इन 6 गारंटियों से लुभाने की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले रविवार को राज्य की जनता को 6 ‘गारंटियां’ दीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इन 6 गारंटियों का उल्लेख किया और कहा कि पार्टी की सरकार बनने के साथ ही इन्हें पूरा किया जाएगा। हैदराबाद के तुक्कूगुड़ा के निकट कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी ने इन गारंटियों का ब्यौरा पेश किया। 

 

कांग्रेस ने पहली गारंटी के तहत ‘महालक्ष्मी योजना’ प्रस्तावित की है जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2500-2500 रुपए देने, 500 रुपए में गैस सिलैंडर देने और राज्य परिवहन निगम में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया है। दूसरी गारंटी ‘रायथु भरोसा’ के तहत किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ वार्षिक देने, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए वार्षिक देने और धान के लिए 500 रुपए का बोनस देने का वादा किया गया है। 

 

‘गृहलक्ष्मी’ के रूप में तीसरी गारंटी के तहत उसने हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है। ‘इंदिराम्मा इंदलू’ नामक चौथी गारंटी के अंतर्गत ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपए देने का वादा किया गया है जिनके पास अपना मकान नहीं है। इसी के तहत हर उस व्यक्ति को 250 गज का मकान देने का वादा किया गया है। ‘युवा विकासम’ कांग्रेस की पांचवीं गारंटी है। इसके तहत छात्रों को कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की वित्तीय मदद की जाएगी। ‘चेयूथा’ (मददगार) नाम से छठी गारंटी के तहत बुजुर्गों को 4,000 रुपए प्रति माह पैंशन और 10 लाख रुपए का ‘राजीव आरोग्य श्री’ बीमा का वादा किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News