पेट्रोल डीजल की कीमत पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

Saturday, Jan 16, 2016 - 12:19 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज रात पेट्रोल डीजल की कीमतों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर जनता को थोड़ी राहत देर कर ज्यादा वूसलने का आरोप लगाया।  

 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल खरीदने के लिए जितना भुगतान कर रही है उसके मुताबिक, उसे पेट्रोल 59.03 रूपए प्रति लीटर के बजाय 19.40 रूपए प्रति लीटर बेचना चाहिए और डीजल 44.18 रूपए प्रति लीटर के बजाय 15.71 रूपए प्रति लीटर बेचना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि 26 मई 2014 को जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 72.21 प्रतिशत कम हुई हैं और खुदरा कीमतों में आनुपातिक कमी को उपभोक्ताओं को स्थानांतरित किया जाना चाहिए। 
Advertising