चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद कांग्रेस ने अभियान के मुख्य गीत से हटाईं कुछ पंक्तियां

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 01:10 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस को अपने प्रचार अभियान के मुख्य गीत से कुछ पंक्तियां हटानी पड़ीं जिनमें स्पष्ट तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया था। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद पार्टी को इन पंक्तियों को हटाना पड़ा। 
PunjabKesari
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग की मीडिया निगरानी समिति ने शनिवार को इन पंक्तियों पर आपत्ति जताई थी। पंक्तियां हटने के बाद गाने को जारी करने की मंजूरी मिल गई। आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्री को मंजूरी देने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News