Haryana : कांग्रेस ने 40 के बाद पांच और उम्मीदवारों की सूची जारी की, अब तक 86 प्रत्याशी घोषित

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 08:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की चौथी के बाद पांचवीं सूची भी देर रात आ गई। देर रात 40 के बाद पांच और उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 86 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। अब 4 के टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है। आज नामांकन की आखिरी तिथि है।

PunjabKesari


PunjabKesari



PunjabKesari
इस बीच, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वैसे, कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से आप के साथ गठबंधन की संभावना को आधिकारिक रूप से खारिज नहीं किया गया है।

कांग्रेस ने पंचकूला से चंद्र मोहन, हिसार से रामनिवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्रप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी बुधवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद को छंब विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News