छत्तीसगढ के लिए कांग्रेस की 12 उम्मीदवारों की सूची जारी

Thursday, Oct 18, 2018 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए दो चरणों में मतदान होना है। 

पहले चरण में बस्तर संभाग में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को चुनाव होना है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवबर को होगा। पार्टी ने कांकेर क्षेत्र के मौजूदा विधायक शंकर ध्रुवे को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है। पार्टी ने 12 सीटों के लिए जो उम्मीदवार घोषित किए हैं वे इस प्रकार हैं।

 

  • 1- अनूप नाग, अंतागढ सुरक्षित, 
  • 2- मनोज सिंह मांडावी, भानुप्रतापुर-जन जाति, 
  • 3- शिशुपाल सोरी, कांकेर-जजा 
  • 4- संतराम नेताम, केशकाल - जजा
  • 5- मोहन लाल मर्काम,कुंडागांव -जजा
  • 6- चंदन कश्यप, नारायणपुर -जजा
  •  7- लखेश्वर बघेई, बस्तर -जजा
  • 8- रेखचंद जैन, जगदलपुर 
  • 9- दीपक कुमार बैज, चित्रकूट -जजा
  • 10- सुश्री देवती कामरा, दंतेवाड़ा -जजा
  • 11- विक्रम शाह मांडवी, बिजापुर -जजा
  • 12- कवासी लखमा, कोंटा -जजा

shukdev

Advertising