कांग्रेस ने उप्र के लिये प्रत्याशियों की सूची जारी

Monday, Jan 23, 2017 - 01:04 AM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों की नाम घोषित कर दिए गए। पार्टी ने पहले चरण के लिए 25 और दूसरे चरण के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है।

सूची में राज्य विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रदीप माथुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद,बसपा के वर्तमान विधायक तथा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अमरपाल शर्मा तथा पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयक के नाम शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

वरिष्ठ नेता जतीन प्रसाद को तिलहर तथा सुरेंद्र गोयल,प्रदीप माथुर को मथुरा तथा शर्मा को साहिबाबाद से उम्मीदवार घोषित किया है। उत्तरप्रदेश में सात चरणों मे मतदान होना है और पहले चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 73 सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण के लिए 24 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे। 

Advertising