बेंगलुरू हिंसा पर कांग्रेस बोली- क्या येदियुरप्पा सरकार सो रही थी

Wednesday, Aug 12, 2020 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बेंगलुरू में हुई हिंसा की निंदा करते हुए बुधवार को कनार्टक की भाजपा सरकार से सवाल किया कि क्या बीएस येदियुरप्पा सरकार सो रही थी, या फिर हिंसा होने की प्रतीक्षा कर रही थी ? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की विफलता साबित हुई है। 

उन्होंने ट्वीट किया, बेंगलुरू हिंसा, दंगा और आगजनी निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। यह कानून-व्यवस्था की मशीनरी और कानून के शासन की पूरी तरह विफलता है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, क्या येदियुरप्पा सरकार सो रही थी या हिंसा होने की प्रतीक्षा कर रही थी? पुलिस ने समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की? तीन मौतों का जिम्मेदार कौन है?

 गौरतलब है कि मंगलवार रात हिंसक भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोडफ़ोड़ की। यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर, सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़ा एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई। पुलिस के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोडफ़ोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Anil dev

Advertising