नक्सलवाद से निपटने के लिए नए सिरे से नीति बनाई जाए: सुरजेवाला

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड के सरायकेला में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार को नक्सलवाद से नए सिरे से निपटने के लिए नीति बनानी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, झारखंड के सरायकेला नक्सली हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गए। यह कायराना हमला घोर निन्दनीय है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा, नक्सलवाद का बुजदिल चेहरा फिर से झारखंड में अपने पैर पसार रहा है। देश की सरकार को नऐ सिरे से नक्सलवाद से निपटने के लिए नीति बनानी होगी। 


गौरतलब है कि झारखंड के सरायकेला में शुक्रवार को नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया जब पुलिस टीम गश्त करके लौट रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली, पुलिस टीम के हथियारों के साथ फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News