सुपरहिट गाने जहां मै जाती हूं वहीं चले आते हो के जरिए गुजरात के CM ने किया राहुल पर हमला

Tuesday, Sep 26, 2017 - 05:25 PM (IST)

गांधीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कल से शुरू हुए तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान केंद्र और गुजरात की भाजपा सरकारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके लगातार सीधे हमलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उन पर अलग अंदाज में पलटवार किया। रूपाणी ने कहा कि गांधी के दौरों और 1956 की राजकपूर अभिनित सुपर हिट फिल्म चोरी चोरी में लता मंगेशकर और मन्ना डे के गाये सदाबहार गीत ‘जहां मै जाती हूं, वहीं चले आते हो’में एक तरह की समानता है। 

दरअसल राहुल जहां भी जाते हैं वहां हार अपने आप चली आती है। इसलिए भाजपा चाहती है कि वह अधिक से अधिक स्थानों का दौरा करें जिससे हमे और लाभ हो।  रूपाणी ने कहा,‘यह गाना सबने सुना है और ऐसा लगता है कि राहुल भी कुछ ऐसा ही गाना गा रहे हैं। वह जहां भी जाते हैं हार चली आती है। 

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत पटेल समुदाय के नेताओं के साथ आज राज्य सरकार की बैठक के बारे में रूपाणी ने कहा कि यह बैठक अच्छे माहौल में हो रही है लेकिन विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट देख रही कांग्रेस के पेट में इस बात से भी दर्द हो रहा है।  

Advertising