कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही बदल गया राहुल गांधी का पता

Saturday, Mar 17, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। अब तक वह ऑफिस ऑफ आरजे (@officeOfRG) के नाम से ट्वीट कर रहे थें, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम बदलकर @RahulGandhi  कर लिया है। हालांकि राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल का केवल नाम ही बदला है, इसके अतिरिक्त सभी जानकारियां व आंकड़े पहले की तरह ही मौजूद हैं। 

ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं राहुल गांधी
इस ट्विटर हैंडल पर उनकी तस्वीर लगी हुई है। राहुल ने 2015 में ट्विटर ज्वाइन किया था। उनके इस अकाउंट पर 61 लाख 90 हजार फॉलोअर्स हैं। राहुल खुद ट्विटर पर तेजस्वी यादव, अमिताभ बच्चन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, प्रणब मुखर्जी सहित 94 लोगों को फॉलो करते हैं।  हाल के दिनों में वो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अपने ट्वीट्स से पीएम मोदी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं गंवाते हैं। राहुल गांधी अब सोशल मीडिया में काफी सक्रीय हैं और लोगों से संवाद कायम करते हैं। 


 

Punjab Kesari

Advertising