स्विस बैंकों में बढ़े धन पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज

Friday, Jun 29, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले चार साल के दौरान स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में 50 फीसदी की वृद्धि होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि पहले इसे कालाधन बताने वाले मोदी उसे अब उसे सही बता रहे हैं।  गांधी ने ट्वीट किया उन्होंने (मोदी)2014 में कहा - मैं स्विस बैंक से सारा कलाधन वापस लाऊंगा और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए जमा करूंगा। 
 

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2018

उन्होंने 2016 में कहा - नोटबंदी से देश में कालाधन खत्म हो जाएगा। वह 2018 में कह रहे हैं -भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा की गई राशि 50 फीसदी बढ गई है और यह सफेद पैसा है। स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं है। मीडिया की खबरों के अनुसार 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों में जमा होने वाली राशि में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2014 के आम चुनाव के दौरान कालेधन और भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया था।  

 

Anil dev

Advertising