PM मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल'' को पूरे देश में फैला दिया, राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति पर बोला हमला

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल' को पूरे देश में फैला दिया है। 

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि पद - ग्राम पंचायत सचिव, रिक्त पदों की संख्या - 3,400 , वेतन - 19,950 रूपये प्रति माह, शैक्षणिक योग्यता - कक्षा 10, स्थान- गुजरात, 3,400 पदों के लिए 17,00,000 युवाओं का आवेदन, जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टर और इंजीनियर तक लाइन में लग गए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, अपने गुजरात मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और अब देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने इसी ‘बेरोजगारी मॉडल' को पूरे देश में फैला दिया है। कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के दावे का क्या हुआ? मोदी सरकार अब इस विषय पर बात क्यों नहीं करती?  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News