भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतें, सरकार कहती है ‘सब चंगा सी': राहुल गांधी

Saturday, Sep 12, 2020 - 11:56 AM (IST)

 नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार ‘सब चंगा सी' कह रही है उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'पूरी तैयारी वाली लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त क़र्ज़ से घिर गए और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले और मौतें भारत में हो रही हैं।'' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार कहती है कि ‘सब चंगा सी।'' 

चीनी कब्जे को लेकर राहुल का मोदी पर फिर वार 
इससे पहले भी राहुल गांधी ने सीमा पर चीनी सैनिकों के कब्जे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला करते हुए आज तंज कसते हुए कहा था कि सरकार को बताना चाहिए कि उसके पास उन्हें भगाने की कोई रणनीति है या फिर इसे दैवीय घटना बताकर छोड़ देने की योजना है। गांधी ने ट्वीट किया चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। भारत सरकार की इस जमीन को वापस लाने की क्या योजना है या फिर इसे भी एक दैवीय घटना बताकर नजरंअंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा चीन लगातार सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है। चीन ने 50 हजार सैनिक, 150 विमान, टैंक और मिसाइल तैनात किए हैं। चीन की धमकी पर भारतीय जनता पार्टी का मौन संदिग्ध है औ देश पूछ रहा है कि भाजपा की लाल आंख कहां है।

Anil dev

Advertising