‘वाइब्रेंट गुजरात’ से ब्रिटेन के अलग होने पर राहुल ने मोदी पर कसा तंज

Monday, Dec 31, 2018 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन 2019 से ब्रिटेन के अलग होने पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।  ब्रिटेन ने ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन से संतोषजनक वाणिज्यिक लाभ ने मिल पाने का तर्क देते हुए सम्मेलन से अलग होने की घोषणा की है।  ब्रिटेन के इस कदम के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन 2019 के ‘खफा’ प्रायोजकों अब स्वयं को मोदी की अध्यक्षता वाले इस सम्मेलन से जुड़ा नहीं रखना चाहते। प्रायोजकों ने यह मंच छोड़ दिया है। मोदी को आधा खाली गिलास ही पसंद है।’’  

राहुल गांधी ने ट्विटर पर साझा की न्यूज रिपोर्ट
गांधी ने अपने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट भी साझा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में ‘साझेदार देश’ बनने से इंकार करने के बाद ब्रिटेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य के इस कार्यक्रम से संतोषजनक वाणिज्यिक लाभ न मिलने के कारण अपने हाथ वापस खींचे हैं।  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्रिटेन से पहले अमेरिका भी ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में साझेदार देश बनने से इंकार कर चुका है। ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन अगले वर्ष 18 से 20 जनवरी आयोजित होगा।  

Anil dev

Advertising