राहुल गांधी का मोदी पर कटाक्ष: हारवर्ड के अध्ययन का विषय होंगी कोविड

Monday, Jul 06, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढऩे की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी विफलताएं भविष्य में हारवर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, च्भविष्य मेंच् कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हारवर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।

गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आये तथा इस वायरस के कारण 425 और लोगों की जान गयी । इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों एवं मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर क्रमश: 6,97,413 एवं 19,693 हो गयी है ।
 

Anil dev

Advertising