राहुल का PM मोदी पर कटाक्ष: निर्मला को बर्खास्त करिए और आप जिम्मेदारी से बच जाएंगे

Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करके अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रिय प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है और आपको इस पर मंथन करना चाहिए कि जिम्मेदारी से कैसे बचना है। गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, आप बेखबर निर्मला जी की ओर से प्रस्तुत बेकार बजट का सहारा लीजिए। उन्हें बर्खास्त करिए और पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दीजिए। समस्या हल हो जाएगी।
 

जम्मू-कश्मीर के हालात पर प्रियंका ने उठाए सवाल
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीने से चल रही पाबंदियों का हवाला देते हुए पूछा कि “क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं।” प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''छह महीने हो चुके हैं तब से जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्री बिना किसी आरोप के कैद हैं और लाखों लोग पाबंदी में हैं।'' उन्होंने सवाल किया, ''छह महीने पहले हम पूछ रहे थे कि यह कितना लंबे समय तक चलेगा?" प्रियंका ने कहा, ''अब हम पूछ रहे हैं कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं।'

 

Anil dev

Advertising