यात्रा के बीच हुआ अजान का वक्त तो प्रियंका गांधी ने रोक दी स्पीच...कहा- हर हिंदुस्तानी शांति चाहता है

Monday, Jan 30, 2023 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई। यह 145 दिन पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा,  ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा। 

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि हर हिंदुस्तानी देश में एकता और शांति चाहता है। जो राजनीति तोड़ती है, उस राजनीति से भलाई नहीं हो सकती। BJY एक आध्यात्मिक यात्रा रही है। यात्रा के बीच में अजान का वक्त हो गया तो उन्होंने स्पीच रोक दी।

वहीं यात्रा को लेकर  जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल, आपने कहा था कि तुम कश्मीर में अपने घर आ गए हो। यह तुम्हारा घर है। मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया, वह इस देश से वापस मिल जाएगा। गांधी जी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख सकते हैं। आज देश राहुल गांधी में आशा की किरण देख सकता है।
 

Anu Malhotra

Advertising