जम्मू-कश्मीर के हालात पर प्रियंका ने उठाए सवाल, पूछा- क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीने से चल रही पाबंदियों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं। प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, छह महीने हो चुके हैं तब से जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्री बिना किसी आरोप के कैद हैं और लाखों लोग पाबंदी में हैं। उन्होंने सवाल किया, छह महीने पहले हम पूछ रहे थे कि यह कितना लंबे समय तक चलेगा? प्रियंका ने कहा, अब हम पूछ रहे हैं कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किया था और उसके बाद एहतियातन सुरक्षा संबंधी पाबंदियां लगाई गई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। सरकार का कहना है कि पाबंदियों में धीरे धीरे ढील दी जा रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News