सांसदों से बोलीं सोनिया गांधी- नोटबंदी के खिलाफ मजबूती से लड़ें

Thursday, Nov 17, 2016 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी पर आज कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने लोकसभा सांसदों से मुलाकात की और उन्हें जनता के अधिकार के लिए लड़ने को कहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनिया ने सांसदों से कहा है कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से हो रही दिक्कत को वो सदन में उठाएं और इस फैसले का विरोध करें।

हंगामे भरा रहा शीतकालीन सत्र 
बता दें कि नोटबंदी पर आज संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे भरा रहा। बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय पर सरकार को घेरने की विपक्ष की पहल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पक्ष एवं विपक्ष के विभिन्न नेताओं के पास जाकर उनका हालचाल पूछा। सदन दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद भाजपा सदस्यों को प्रधानमंत्री से बात करते देखा गया।

Advertising