राहुल का PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- खुद को आम बताने वाले खास को लगाते हैं गले

Monday, Jan 22, 2018 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गले मिलने की शैली पर तीखा कटाक्ष किया है। सोमवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि खुद को बहुत 'आम' बताने वाले खास लोगों को ही गले लगाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी जी बताइए ऐसी भी क्या मजबूरी है, गले लगाने वालों में देश के किसान, मजदूर और जवान का होना भी जरूरी है।

बात दें, हाल में पीएम मोदी ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि विश्व के नेताओं का गले लगाकर स्वागत करने के वक्त मुझे प्रोटोकॉल के बारे में पता नहीं होता, क्योंकि मैं एक आम इंसान हूं।

इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ऑल इंडिया रेडियो में प्रसारित किए जाने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर उन्हें घेरा था। उन्होंने ट्वीट कहा था कि 'प्रिय नरेंद्र मोदी आपने अनुरोध किया था कि इस कार्यक्रम में उठाए जाने वाले मुद्दों के लिए अपने विचार और सुझाव दें।'

इसी संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग कर तीन सवाल पूछे थे। राहल ने पीएम मोदी से पूछा था कि 'युवाओं को नौकरी देने, चीन के साथ सीमा पर जारी दोकलाम विवाद और हरियाणा में हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए आप कैसी योजना बना रहे हैं?' 

 

Advertising