कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: केसी वेणुगोपाल ने 31 जुलाई को बुलाई बैठक

Monday, Jul 29, 2019 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेतृत्व की इस समस्या को समाप्त करने के लिए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सभी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों की बैठक 31 जुलाई की शाम 6 बजे बुलाई है। सूत्रों के अनुसार बैठक का एजेंडा पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कार्रवाई की अगली रणनीति का फैसला करना और जमीनी स्थर पर पार्टी की स्थिति पर विचार करना है। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के इस बयान के बाद ये बैठक बुलाई जा रही है कि राहुल गांधी के इस्तीफे बाद पार्टी नेतृत्व के अभाव में पार्टी को नुकसान हो रहा है। थरूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान का भी सम​र्थन किया कि एक युवा नेता मौजूदा स्थितियों में कांग्रेस का नेतृत्व संभालने में सही साबित होगा। थरूर ने कहा था कि कांग्रेस कार्यसमिति मौजूदा स्थिति को गंभीरता से लेगा और विलंब न करते हुए समस्या का समाधान ढूंढ़ेगी। 

shukdev

Advertising