ऑफ द रिकार्ड: पटेल की बेटी का शादी समारोह विपक्ष के लिए अहम अवसर

Saturday, Jul 14, 2018 - 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सचिव प्रफुल्ल पटेल की बेटी की 21 जुलाई को होने वाली शादी पर सबकी निगाहें हैं। दो दिन चलने वाला यह शादी समारोह विपक्ष के नेताओं के लिए आपसी एकता और अपने संग उन नेताओं को जोडऩे का एक अहम अवसर सिद्ध हो सकता है। 


पटेल ने विपक्ष के तमाम जानने वाले मुख्यमंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा है। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा से दूरी घटी लेकिन उनके भी इस शादी में हिस्सा लेने की चर्चा है। 


प्रफुल्ल पटेल ने इस शादी का न्यौता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी दिया है। 2 नेताओं ने करीब 40 मिनट तक देश के साथ-साथ महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति पर बात की है। आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव कांग्रेस व एन.सी.पी. मिल कर लड़ेंगे। हालांकि पहले इस बात की संभावना कम दिख रही थी लेकिन एक नेता की शरद पवार के साथ हाल ही में हुई 3 मुलाकातों के बाद ही यह ऐलान हुआ है। 

Anil dev

Advertising